जयपुर. नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने 50 नगर पालिका और नगर परिषद में संगठनात्मक रूप से चुनाव प्रभारी तैनात किए हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देश पर इन चुनाव के लिए प्रभारियों को मनोनीत किया गया है. चौमूं नगरपालिका में जहां जयपुर के पूर्व महापौर निर्मल नाटकों जिम्मेदारी दी गई है, वहीं सांभर नगर पालिका में युवा मोर्चा महामंत्री राजेश गुर्जर चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी निभाएंगे. चुनाव प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र और निकाय क्षेत्र में रहकर चुनाव संबंधी तमाम प्रक्रियाओं को अपनी देखरेख में पूरा करवाएंगे.
नगरपालिका-नगर परिषद के चुनाव प्रभारी नगर पालिका-नगर परिषद में इन्हें लगाया चुनाव प्रभारी...
चौमूं नगर पालिका में निर्मल नाहटा, सांभर में राजेश गुर्जर, चाकसू में मनोज चौधरी, कोटपूतली शैलेंद्र भार्गव, फुलेरा प्रेम चंद बेरवा, शाहपुरा विक्रम सिंह, विराटनगर जितेंद्र शर्मा, जोबनेर लक्ष्मीकांत भारद्वाज, बगरू राखी राठौड़, किशनगढ़ रेनवाल नगर पालिका में तेज सिंह चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
पढे़ंःभरतपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में दो की मौत, एक दर्जन लोग घायल
इसी तरह श्रीगंगानगर जिले में रायसिंहनगर नगर पालिका में मोहन सुराणा, गजसिंहपुरा में गुलाब सींवर, केसरीसिंहपुर में भगवान सिंह, करणपुर में महावीरा रांका, अनूपगढ़ में कविंद्र सिंह शेखावत को प्रभारी और महावीर सिंह चारण सह प्रभारी, विजय नगर में मोहन पूनिया, सादुल शहर में गुमान सिंह राजपुरोहित, पदमपुर नगर पालिका में उपेंद्र शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह धौलपुर जिले में धौलपुर नगर परिषद में पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा और बाड़ी नगर पालिका में पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल के साथ ही राजाखेड़ा नगर पालिका में सत्यनारायण जैमन को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसी तरह दौसा नगर परिषद में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरुण चतुर्वेदी, बांदीकुई नगर पालिका में अनिल लोहिया और लालसोट नगर पालिका में कन्हैया लाल मीणा को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह हिंडौन नगर परिषद में पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल और करौली नगर परिषद में पूर्व महापौर पंकज जोशी और टोडाभीम नगर पालिका में ब्रजकिशोर शर्मा को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. कोटा जिला में रामगंज मंडी नगर पालिका में कालूराम जांगिड़, इटावा नगर पालिका में अजीत मेहता को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बारां जिला की बारा नगर परिषद में वीरेंद्र शर्मा और अंता नगर पालिका में ललित शर्मा को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह सवाई माधोपुर नगर परिषद में पूर्व महापौर अशोक लाहोटी और गंगापुर सिटी नगर परिषद में राजकुमार वर्मा को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसी तरह अलवर जिले में आने वाली राजगढ़ नगर पालिका में ओमप्रकाश यादव, खेड़ली में राम किशन मेघवाल, तिजारा में पवन जैन, खैरथल में भूपेंद्र सैनी बहरोड़ में मंजीत चौधरी और किशनगढ़ बास में नगरपालिका में सोहनलाल को चुनाव प्रभारी बनाया गया है.
पढे़ंःनगर निगम चुनावों में RLP का ऐसा हाल तो खुद हनुमान बेनीवाल ने भी नहीं सोचा होगा!
सिरोही जिले में आबूरोड नगर पालिका में पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी को प्रभारी और मनोहर चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया है. इसी तरह जोधपुर पीपाड़ सिटी नगरपालिका में कमलेश दवे और बिलाड़ा नगर पालिका में राजेंद्र बोराणा को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. भरतपुर जिले के बयाना नगर पालिका में हरिहर लाल पारीक, भुसावल में फतेह सिंह डोई, नगर पालिका में टीकम गुर्जर, कामा नगरपालिका में अशोक गुप्ता को मैहर नगर पालिका में नवरत्न नारानिया, नदबई नगर पालिका में विनोद चौधरी नगर नगर पालिका में राजेंद्र मीणा और वेयर नगर पालिका में ओम प्रकाश बागोरिया को चुनाव प्रभारी लगाया गया है.