राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जीतू खटीक मामले में भाजपा ने गठित की समिति, सतीश पूनिया को सौंपेगी पूरी रिपोर्ट... - मामला तूल पकड़ता जा रहा

जीतू खटीक मामले में भाजपा ने तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार करने के लिए एक समिति का गठन किया है. इस समिति में पूर्व मंत्री मदन दिलावर, सांसद देवजी पटेल और पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत को शामिल किया गया है.

जयपुर की खबर, jaipur news
जीतू खटीक मामले में भाजपा ने गठित की समिति

By

Published : Mar 1, 2020, 12:03 AM IST

जयपुर.जीतू खटीक मामले में दिन-प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है. विपक्ष इसे एक बड़ा मुद्दा बनाकर गहलोत सरकार को घेरने में लगी है. भाजपा ने इस मामले की एक तथ्यात्मक रिपोर्ट के लिए एक समिति का गठन भी किया है. इसके लिए यह समिति रविवार को धरनास्थल पर पहुंचेगी.

जीतू खटीक मामले में भाजपा ने गठित की समिति

भाजपा प्रदेशध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि प्रदेश में लगातार दलित उत्पीड़न के मामले बढ़ते जा रहे हैं. किसी लोकतांत्रिक प्रदेश में बिना मुकदमा दर्ज किए युवक की हिरासत में मौत हो जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं. ऐसा घटनाएं भविष्य में दुबारा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बाड़मेर मामले में पूरी तथ्यात्मक रिपोर्ट जानने के लिए भाजपा ने एक समिति गठित की है. यह समिति युवक के परिवार को संबल भी देगी.

पढ़ें- बाड़मेरः गिरफ्तार युवक की संदिग्ध हालत में मौत, आक्रोशित परिजनों ने शव उठाने से किया इंकार

इस समिति में पूर्व मंत्री मदन दिलावर, सांसद देवजी पटेल और पूर्व मंत्री राजेंद्र गहलोत को शामिल किया गया है. यह समिति रविवार को बाड़मेर जाएगी और इस पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट लेकर प्रदेशध्यक्ष सतीश पूनिया को सौंपेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details