राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा का दावा : लक्ष्य था सवा दो करोड़ का, बन गए 7 करोड़ नए सदस्य...J&K में लक्ष्य के करीब

6 जुलाई से चले भाजपा के देशव्यापी सदस्यता अभियान को समाप्त हुए 10 दिन हो गए हैं. भाजपा अपने नए सदस्यों के आंकड़े जुटा रही है और दावा किया जा रहा है कि सवा दो करोड़ से कई गुणा ज्यादा 7 करोड़ के करीब सदस्य बनाए जा चुके हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में भी वो लक्ष्य के करीब है.

rajasthan bjp news, भाजपा सदस्यता अभियान राजस्थान

By

Published : Sep 2, 2019, 10:17 PM IST

जयपुर.देशभर में भाजपा का सदस्यता अभियान भले ही समाप्त हुए 10 दिन से ज्यादा समय हो गया हो लेकिन भाजपा अबतक जिलेवार और विधानसभा वार नए सदस्यों के आंकड़े एकत्रित नहीं कर पाई है. हालांकि इस बीच यह दावा जरूर किया जा रहा है कि देशभर में भाजपा ने अपने करीब सवा दो करोड़ के लक्ष्य से कहीं अधिक यानी 7 करोड़ नए सदस्य बना लिए हैं. वहीं जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश ऐसे राज्य रहे जहां बीजेपी पूर्व निर्धारित लक्ष्य के नजदीक तो पहुंच गई लेकिन उसे क्रॉस अब तक नहीं कर पाई है.

जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश में 30 सितंबर तक चलेगा अभियान-
सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय सह संयोजक अरुण चतुर्वेदी के अनुसार जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 लगने के चलते इंटरनेट बंदी और धारा 144 लगने से अभियान को गति नहीं मिल पाई तो वही अरुणाचल प्रदेश में पिछले दिनों बने बाढ़ के हालात के चलते अभियान की रफ्तार धीमी रही.

लक्ष्य था सवा दो करोड़ और बन गए सात करोड़ भाजपा के नए सदस्य

पढ़ेंःखुलासा : रामेश्वर डूडी की सुपारी लेने वाले शॉर्प शूटर्स ने रची थी ये साजिश, पटना में हुई थी हथियारों की डील

चतुर्वेदी के अनुसार यही कारण है कि यहां अभियान सितंबर माह के अंत तक चलेगा और उम्मीद है कि जो लक्ष्य इन प्रदेशों के लिए तय किया गया था ना केवल ओ पूरा होगा बल्कि उससे कहीं अधिक नए सदस्य अभियान के दौरान जुड़ेंगे. जम्मू कश्मीर में सदस्यता अभियान के तहत 12 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य था लेकिन 29 अगस्त तक महज 10 लाख ही नहीं सदस्य बन पाए थे. वही अरुणाचल प्रदेश में 3 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य था लेकिन ढाई लाख ही नए सदस्य बन पाए थे.

अन्य प्रदेशों में पार्टी को मिली अपार सफलता-
अभियान 6 जुलाई से 20 अगस्त तक देशभर में चला राजस्थान में 50 लाख लक्ष्य की तुलना में 58 लाख 52 हजार,दिल्ली में 10 लाख के लक्ष्य की तुलना में 18 लाख,मध्यप्रदेश में 50 लाख के लक्ष्य की तुलना में 52 लाख,यूपी में 80 लाख लक्ष्य की तुलना में 1 करोड़, आंध्र प्रदेश में 11 लाख के लक्ष्य की तुलना में 12 लाख नए सदस्य बनाए गए. वहीं असम में 15 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य था जबकि बनाए 16 लाख नए सदस्य.

पढ़ेंःबड़ी खबरः पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी की जान को खतरा, हरियाणा में पकड़े गए सुपारी लेने वाले शॉर्प शूटर...मांगी सुरक्षा

1 लाख 85 हजार 965 विस्तारको ने निभाई अभियान में भूमिका-
करीब 1 महीने से अधिक समय तक चले इस अभियान में भाजपा के 1 लाख 85 हजार 965 विस्तारकों ने अहम भूमिका निभाई हैं. इन विस्तारकों के जरिए ही पार्टी अभियान की सफलता को दोहरा पाई है. अभियान के दौरान 19 लाख 66 हजार पेड़ भी लगाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details