राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चुनावी रणभेरी के बीच बसपा और भाजपा प्रत्याशियों ने भरा पर्चा...गले मिलकर एक दूसरे को दी जीत की बधाई

जिले की लोकसभा सीट के लिए जहां एक ओर जोश और खरोश के साथ भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अपना नामांकन पत्र भरा तो वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कर्नल दुर्गा लाल रेगर ने भी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.

भाजपा-बसपा प्रत्याशियों ने एक दूसरे को दी जीत की बधाई

By

Published : Apr 6, 2019, 7:14 PM IST

अजमेर. जिले की लोकसभा सीट के लिए जहां एक ओर जोश और खरोश के साथ भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अपना नामांकन पत्र भरा तो वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कर्नल दुर्गा लाल रेगर ने भी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया.

भाजपा-बसपा प्रत्याशियों ने एक दूसरे को दी जीत की बधाई

इस दौरान बसपा प्रत्याशी दुर्गा लाल रेगर और भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी गले मिलते हुए एक दूसरे को नामंकन भरने के बाद बधाई दी. बसपा प्रत्याशी दुर्गा लाल रेगर ने कहा कि वह संविधान बचाने के लिए इस बार चुनाव को लड़ रहे हैं और चुनाव जीतने के बाद वो देश में सविधान बचाने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे. वहीं, अजमेर के विकास के लिए भी कड़े कदम उठाएंगे.

दुर्गा लाल रेगर और उनके साथ आए प्रस्तावकों ने निर्वाचन विभाग पर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर परिसर में धारा 144 और आचार सहिंता लागू है. उसके बाद भी भाजपा प्रत्याशी नामंकन भरने के लिए 10 से 15 प्रतिनिधियों से साथ अंदर प्रवेश किया. जबकि, बसपा प्रत्याशी दुर्गा लाल रेगर के साथ आए लोगों को अंदर प्रवेश करने से रोका गया. जिसका बसपा प्रत्याशी ने इसका विरोध किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details