जयपुर.लॉकडाउन 3.0 के दौरान प्रदेश में कई गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं. प्रवासियों को लाने ले जाने को लेकर केंद्र सरकार ने कुछ छूट भी दे दी है. लेकिन भाजपा का आरोप है कि अभी भी कई प्रवासी राजस्थानियों को राज्य की सीमा पर ही रोका जा रहा है. भाजपा का आरोप है कि ये स्थिति तब है जब प्रशासन की ओर से उन्हें आवाजाही का पास भी जारी किया गया है.
भाजपा विधायक और पूर्व महापौर अशोक लाहोटी ने एक बयान जारी कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से राजस्थानी प्रवासियों को प्रदेश में आने दिए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राजस्थानी प्रवासी राजस्थान के ही नागरिक हैं और अपने परिवार जनों के पास राजस्थान आना चाहते हैं.
पढ़ें-ईटीवी भारत ने बढ़ाया मदद का 'हाथ' और श्रमिकों को मिल गया अपनों का 'साथ'
लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते यह प्रवासी प्रदेश की सीमाओं पर ही अपने परिजनों से मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार से अपील है कि वे इन लोगों को राजस्थान में प्रवेश की अनुमति नहीं देकर उनका तिरस्कार नहीं करें.