राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजयुमो ने की अलवर-धौलपुर पंचायत राज चुनाव के लिए प्रभारी और सह-प्रभारियों की घोषणा

भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने अलवर और धौलपुर जिले में पंचायत राज चुनाव के लिए प्रभारी और सह-प्रभारियों की घोषणा कर दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के निर्देश पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने यह घोषणा की.

Bharatiya Janata Yuva Morcha
प्रभारी और सह-प्रभारियों की घोषणा

By

Published : Oct 10, 2021, 2:33 PM IST

जयपुर. प्रदेश में जहां 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का घमासान है, तो वहीं अलवर और धौलपुर जिले में पंचायत राज चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में कशमकश चल रही है. इस बीच भाजपा युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने इन दोनों ही जिलों में पंचायत राज चुनाव के लिए प्रभारी और सह-प्रभारियों की घोषणा की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के निर्देश पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने यह घोषणा की.

पढ़ें: पंचायती राज चुनाव...जांच में भाजपा के 11, कांग्रेस के 10 और निर्दलीयों के 46 नामांकन पत्र रिजेक्ट

इसके तहत अलवर जिले में भाजयुमो प्रदेश मंत्री विनोद सिंह को प्रभारी और सीकर भाजयुमो नेता वरुण शर्मा को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, धौलपुर जिले में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नेहा अवस्थी को प्रभारी व जयपुर के अंकित वर्मा को सह-प्रभारी बनाया गया है. इन दोनों जिलों में पंचायत राज चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर भी प्रभारी और सह-प्रभारी लगाए गए हैं. इसमें भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव को प्रभारी जबकि बीकानेर के सुभाष वाल्मीकि और जयपुर के राजेंद्र शर्मा को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है.

प्रभारी और सह-प्रभारियों की घोषणा

पढ़ें: वल्लभनगर-धरियावद उपचुनाव: दोनों विधानसभा सीटों पर 5 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

सोमवार को जिला स्तर पर भाजयुमो करेगा प्रदर्शन

वहीं रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में आगामी सोमवार को भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर सीबीआई जांच और शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करेगा. जयपुर में विरोध प्रदर्शन हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में किया जाएगा. इसमें प्रदेश भाजपा मुख्यालय से पैदल मार्च के रूप में कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच करेंगे. हालांकि इस बार रास्ता सिविल लाइंस फाटक नहीं बल्कि 22 गोदाम सर्किल होकर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details