जयपुर. मुख्यमंत्री आवास के बाहर नागौर निवासी चेनाराम द्वारा आत्महत्या के प्रयास के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. भाजपा के बाद अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है. बेनीवाल ने इस मामले में ट्वीट कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी निशाना साधा है.
हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा कि जहां लोग न्याय की फरियाद लेकर जाते हैं वहां न्याय की उम्मीद छोड़ कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को संबोधित करते हुए लिखा कि आपके घर के बाहर ये वाकया हुआ है. अब आप देख लो जनता आपके राज में कितनी त्रस्त है.