जयपुर. प्रदेश के ब्यावर-गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 को टू लेन से फोरलेन हाईवे के रूप में विकसित किया जाएगा. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी ने स्वीकृति दे दी है.
डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि ब्यावर-गोमती नेशनल हाईवे को डबल लेन से फोरलेन को पेव्ड शोल्डर सहित विकसित किया जाएगा. जिस पर कुल 721. 62 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह प्रोजेक्ट 100 किलोमीटर लंबाई का होगा, जो दो पैकेज में पूरा होगा. उन्होंने बताया कि पहले पैकेज में नेशनल हाईवे की लगभग 50 किलोमीटर लंबाई को 380.29 करोड़ रुपये और दूसरे पैकेज में शेष बचे 50 किलोमीटर लंबाई को 341.33 करोड़ रुपये खर्च कर विकसित किया जाएगा.