राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ब्यावर-गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग होगा फोरलेन, खर्च होंगे 721.62 करोड़ रुपये: डिप्टी सीएम पायलट - Beawar Gomti National Highway

ब्यावर-गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 को टू लेन से फोरलेन हाईवे के रूप में विकसित किया जाएगा. डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि ब्यावर-गोमती नेशनल हाईवे को डबल लेन से फोरलेन को पेव्ड शोल्डर सहित विकसित किया जाएगा. जिस पर कुल 721. 62 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

Beawar Gomti National Highway, Beawar Gomti highway fourlane
डिप्टी सीएम सचिन पायलट

By

Published : Jun 3, 2020, 1:59 AM IST

जयपुर. प्रदेश के ब्यावर-गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 को टू लेन से फोरलेन हाईवे के रूप में विकसित किया जाएगा. राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी ने स्वीकृति दे दी है.

ब्यावर-गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग होगा फोरलेन

डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि ब्यावर-गोमती नेशनल हाईवे को डबल लेन से फोरलेन को पेव्ड शोल्डर सहित विकसित किया जाएगा. जिस पर कुल 721. 62 करोड़ रुपये की लागत आएगी. यह प्रोजेक्ट 100 किलोमीटर लंबाई का होगा, जो दो पैकेज में पूरा होगा. उन्होंने बताया कि पहले पैकेज में नेशनल हाईवे की लगभग 50 किलोमीटर लंबाई को 380.29 करोड़ रुपये और दूसरे पैकेज में शेष बचे 50 किलोमीटर लंबाई को 341.33 करोड़ रुपये खर्च कर विकसित किया जाएगा.

पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन की मार से चौपट मोगरे की फसल, किसानों को मदद की आस

इस प्रोजेक्ट के तहत 6 फ्लाईओवर सहित 40 छोटे पुलों का निर्माण भी किया जाएगा. उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा कि ब्यावर-गोमती नेशनल हाईवे के फोरलेन हो जाने के बाद इस मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं की आशंका में कमी हो जाएगी. इस मार्ग पर ऐसे कई ब्लैक स्पॉट थे जहां पर वाहनों की गलत ओर से ओवर टेकिंग के कारण दुर्घटनाएं होती थी.

वर्तमान में यह सड़क जयपुर से ब्यावर तक सिक्स लेन तथा गोमती से उदयपुर तक फोरलेन में है. ब्यावर से गोमती तक फोरलेन सड़क हो जाने के बाद दिल्ली से जयपुर, अजमेर, ब्यावर, उदयपुर और अहमदाबाद तक लोगों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details