जयपुर.कोविड-19 की वजह से मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन ने सबसे बड़े और प्रतिष्ठित 'ब्यूटी पेजेंट्स राजस्थान 2020' के ऑनलाइन ऑडिशन लेने का फैसला किया है. इसके बाद कोई भी गर्ल जो कि मिस राजस्थान में रजिस्टर्ड है, वो घर बैठकर सेफ्टी के साथ अपना ऑडिशन दे सकेगी और अपने सपनों को पूरा कर सकेगी.
मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन के निर्देशक योगेश मिश्रा, निमिषा दिशा और मिस राजस्थान 2017 सिमरन शर्मा ने इस बार के फॉर्मेट का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया है. इस ऑडिशन में 150 से अधिक को सेलेक्ट किया जाएगा. इसको लेकर निर्देशक योगेश मिश्रा ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सबको ऑडिशन के लिए बुलाना संभव नहीं है, इसलिए वीडियो कॉलिंग के जरिए ऑडिशन का निर्णय लिया गया है.