जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के चलते केंद्र सरकार द्वारा हर तरह के धार्मिक आयोजन पर रोक लगातार जारी है. इसके साथ ही कोई भी ऐसा आयोजन जिसमें 50 से अधिक लोगों की मौजूदगी हो उसे पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना कराने के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.
गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के पर्व को देखते हुए जयपुर पुलिस ने विभिन्न धर्म गुरुओं के साथ बैठक की है. बैठक में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के बारे में धर्म गुरुओं को अवगत करवाया गया है. इसके साथ ही गणेश चतुर्थी और मोहर्रम के पर्व पर किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन ना करने की अपील की गई है.