जयपुर.कृषि कानूनों के विरोध में रविवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर कांग्रेस ने धरना दिया. धरने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए. गहलोत ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. गहलोत ने मोदी सरकार को संवेदनहीन, निक्कमा और नाकारा करार दिया. सीएम ने कहा कि कड़ाके की सर्दी में किसानों के धरने को 39 दिन हो गए और इस दौरान 34 किसानों की मौत हो गई लेकिन केन्द्र सरकार की संवेदनहीन की पराकाष्ठा हैं कि किसान थक जाएंगे और मुद्दा समाप्त हो जाएगा. उन्होंने किसानों को समझदार बताते हुए कहा कि वे शांतिपूर्वक एवं भाईचारे के साथ आंदोलन कर रहे हैं और किसानों के साथ देश के साढ़े छह लाख गांवों में बैठे लोगों की भावना हैं.
मोदी सरकार की हेकड़ी निकाल देगी जनता
मुख्यमंत्री ने कहा कि वक्त आने पर मोदी-शाह की गलतफहमी दूर हो जाएगी और उन्हें लेने के देने पड़ जाएंगे. जिस तरह अमरीका के लोगों ने ट्रंप की धज्जियां उड़ाई हैं, उसी तरह एक दिन देश की जनता मोदी सरकार की धज्जियां उड़ाकर हेकड़ी निकाल देगी. सीएम ने कहा कि केन्द्र सरकार को पूरे किसानों की किस्मत का फैसला करने का अधिकार नहीं है. सीएम ने मोदी सरकार को फांसीवादी सरकार बताते हुए कहा कि यह सरकार देश को बर्बाद करना चाहती है. उन्हें अंहकार है और वह लोगों से ताली और थाली बजवाते हैं. वे देश का भी बैंड बजा देंगे.
पढे़ं:किसान आंदोलन: हरियाणा पुलिस ने धारूहेड़ा में किसानों पर किया लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े
देश को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं
सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठे लोग और भाजपा का लोकतंत्र में यकीन नहीं हैं और तानाशाह की प्रवृत्ति रखते हैं. ये लोग इस देश को हिंदू राष्ट्र की ओर ले जाना चाहते हैं जो कि संभव नहीं है. ये देश को बर्बाद कर रहे हैं और हिन्दू और मुसलमान में बांटने का काम कर रहे हैं. इनकी नीयत ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने से लेकर अब तक कांग्रेस ने अहम भूमिका निभाई हैं. कांग्रेस के लोगों ने देश की आजादी और एकता अखंडता के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी है.
अंग्रेजों के मुखबिर हमसे 70 साल का हिसाब मांग रहे हैं
गहलोत ने कहा कि जो लोग आजादी की जंग में अंग्रेजों के मुखबिर बने हुए थे वो लोग आज कांग्रेस से 70 सालों का हिसाब मांग रहे हैं. सीएम ने कहा कि इस बार इन लोगों ने किसानों से पंगा लिया है. किसानों को कोई भड़का नहीं रहा है, वे समझदार हैं. हालात गंभीर हैं, इसलिए कांग्रेस किसानों को संदेश देना चाहती है कि देश, प्रदेश एवं कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके संघर्ष के साथ एकजुट है. उन्होंने कहा कि जरुरत पड़ी तो किसान आंदोलन के समर्थन में वे बॉर्डर पर भी आ जाएंगे.
जांच एजेंसिंयों का दुरुपयोग
अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के लोगों का न्यायपालिका पर भी कब्जा है. ईडी, सीबीआई पर भी इनका कब्जा है. कब, कहां, किसके यहां छापा मारना है इसके लिए पीएमओ और गृह मंत्रालय से फोन किए जाते हैं.