जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मकर सक्रांति पर पतंगबाजी को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कार्यस्थल पर भेदभाव, कोरोना से बचाव के लिए राज्य में उपलब्ध करवाए गए निशुल्क इंजेक्शन, डीआरडीओ की उपलब्धि के साथ ही एयर इंडिया क्रू मेंबर्स के लिए अलग-अलग ट्वीट किए. गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी.
चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वालों की खैर नहीं
अशोक गहलोत ने कहा "पतंग उड़ाने के दौरान छत से गिरने और मांझे से दुर्घटना होने के कई मामले सामने आए हैं. पतंग उड़ाने के सभी शौकीन अपनी और दूसरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें. प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई की जाएगी. सड़क पर पैदल या दोपहिया वाहन से चलते समय सतर्कता बरतें. स्कूटर और बाइक पर फुल कवर हैलमेट लगाएं और गले को मफलर या स्कार्फ से अच्छी तरह ढक लें. बच्चों को दोपहिया वाहन पर आगे ना बैठाएं और दोपहिया वाहन धीमी रफ्तार में चलाएं. पतंग उड़ाते समय छत की सीमा का ध्यान रखें. सुबह 6 से 8 और शाम को 5 से 7 बजे के बीच पतंग ना उड़ाएं".
पढ़ें:तखत सागर में लापता हुए कैप्टन की पांचवें दिन भी तलाश जारी, सर्च ऑपरेशन के दौरान बढ़ी हलचल
निशुल्क उपलब्ध करवाया इंजेक्शन
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यूके में प्रकाशित 'रीमैप-कैप ट्रायल' स्टडी में टोसिलीजूमेब को कोरोना से जान बचाने में प्रभावशाली माना है. राजस्थान सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही 40 हजार रुपए कीमत का यह इंजेक्शन निशुल्क उपलब्ध कराया. राज्य सरकार के इस फैसले से हजारों जानें बची हैं.