जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जैतारण और मुरैना के दौरे पर रहेंगे. जैतारण में यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मोहब्बत सिंह को श्रद्धांजलि दे कर परिवार को सांत्वना देंगे. इसके बाद गहलोत मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में डॉ. एसएन सुब्बाराव के अन्तिम संस्कार में शामिल होंगे. गहलोत के साथ इन दोनों जगह पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी साथ रहेंगे.
गहलोत आज सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से पाली जिले के जैतारण के निम्बोल के लिए रवाना होंगे. 11.00 बजे निम्बोल पहुंचकर मोहब्बत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद 11.30 बजे गहलोत जैतारण से उड़ान भरेंगे और 12.30 बजे जयपुर पहुंचेंगे. फिर दोपहर 2.00 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.00 बजे मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जौरा गांव पहुंच कर डॉ. एसएन सुब्बाराव के अन्तिम संस्कार में शामिल होंगे. 4.00 बजे वहां से रवाना होकर शाम 5.00 बजे जयपुर वापस आएंगे.