राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री आज जैतारण और मुरैना के दौरे पर, कांग्रेस प्रभारी और पीसीसी चीफ भी रहेंगे साथ - जयपुर न्यूज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जैतारण और मुरैना के दौरे पर रहेंगे. जैतारण के निम्बोल में सीएम मोहब्बत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद वे डॉ एसएन सुब्बाराव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुरैना जाएंगे. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस प्रभारी और पीसीसी चीफ डोटासरा भी रहेंगे.

Ashok Gehlot
Ashok Gehlot

By

Published : Oct 27, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 9:00 AM IST

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज जैतारण और मुरैना के दौरे पर रहेंगे. जैतारण में यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मोहब्बत सिंह को श्रद्धांजलि दे कर परिवार को सांत्वना देंगे. इसके बाद गहलोत मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में डॉ. एसएन सुब्बाराव के अन्तिम संस्कार में शामिल होंगे. गहलोत के साथ इन दोनों जगह पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अजय माकन और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी साथ रहेंगे.

गहलोत आज सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से पाली जिले के जैतारण के निम्बोल के लिए रवाना होंगे. 11.00 बजे निम्बोल पहुंचकर मोहब्बत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद 11.30 बजे गहलोत जैतारण से उड़ान भरेंगे और 12.30 बजे जयपुर पहुंचेंगे. फिर दोपहर 2.00 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.00 बजे मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में जौरा गांव पहुंच कर डॉ. एसएन सुब्बाराव के अन्तिम संस्कार में शामिल होंगे. 4.00 बजे वहां से रवाना होकर शाम 5.00 बजे जयपुर वापस आएंगे.

पढ़ें:नहीं रहे गांधीवादी विचारक पद्मश्री एसएन सुब्बाराव, सीएम गहलोत ने दी श्रद्धांजलि...बोले- भाई जी के गीत प्रेरणास्पद

विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में गहलोत सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान यूथ कांग्रेस के पूर्व महासचिव और प्रदेश प्रवक्ता रहे युवा नेता मोहब्बत सिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया था.

Last Updated : Oct 28, 2021, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details