जयपुर. विश्व भर में कहर बरपा रहे कोरोना ने राजस्थान में कई परिवारों को उजाड़ दिया. पीड़ित परिवारों को आर्थिक सम्बल देने के लिए केंद्र सरकार ने कोरोना को आपदा मानते हुए इससे मौत होने पर मृतक के आश्रित को 50 हजार रुपए मुआवजा राशि का भुगतान आपदा विभाग की ओर से (Corona compensation from State Disaster Response Fund) जारी किए जाने का प्रावधान किया. यह राशि केंद्र और राज्य सरकार को 75:25 के अनुपात से देनी थी.
केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को आपदा के तौर पर एडवांस राशि भी उपलब्ध करा दी. लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने अभी तक एक भी मृतक के परिवारजन को आर्थिक राशि उपलब्ध नहीं कराई है. राज्य सरकार के पास अब तक राजस्थान में कोरोना मौत का फाइनल आंकड़ा तक नहीं है.
DMIS में जोड़ा कोविड का कॉलम
प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना संक्रमण की वजह से जिनकी मौत हुई है, उनके परिवारजन को सरकार की ओर से मुआवजा राशि आसानी से मिले इसके लिए आपदा प्रबंधन विभाग की डीएमआईएस पोर्टल पर अलग से कॉलम जोड़ा है, ताकि कोई भी पीड़ित परिवार बिना किसी दफ्तर के चक्कर काटे आसानी से मुआवजा राशि के लिए आवेदन कर सके. सरकार ने यह सुविधा इसलिए शुरू की क्योंकि ऑफलाइन आवेदन सरकार के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसके लिए dmis.rajasthan.gov.in इस वेबसाइट पर मृतक के आश्रित सीधा आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें डेथ सर्टिफिकेट के साथ बैंक की डिटेल और आधार नंबर डालना होगा.
प्रचार-प्रसार की कमी या जानकारी का अभाव
कोरोना से मौत के मामलों में अभी तर राजस्थान में सिर्फ 595 आश्रितों के आवेदन आए हैं. ये आंकड़े भी 3-4 जिलों के ही हैं. 20 से ज्यादा जिलों में एक भी पीड़ित ने आवेदन (Application for corona death compensation) नहीं किया है, जबकि राजस्थान में कोरोना से मौत का आंकड़ा 10 हजार के करीब है. मेडिकल विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को 8,955 ऐसे लोगों की सूची भी दे दी है जिनकी मौत कोरोना से हुई है. इन सब के पास मेडिकल विभाग का कोरोना डेथ सर्टिफिकेट है. मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए सिर्फ कोरोना से मौत का प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी जरूरी है.
लेकिन जानकारी के अभाव में ज्यादातर आश्रित अब तक मुआवजे के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं. आपदा पदाधिकारी बताते हैं कि मुआवजा की मांग के लिए अब तक 595 आवेदन ही आये हैं. यह मानते हैं कि जानकारी और प्रचार प्रसार के अभाव में मृतक के परिजन मुआवजा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. जबकि आवेदन की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए विभाग की वेबसाइट पर भी कोविड का कॉलम जोड़ दिया है, ताकि आश्रित घर बैठे भी आवेदन कर सकते हैं.