राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्टार प्रचारकः बंगाल चुनाव में कांग्रेस का बिगुल बजाएंगे गहलोत और पायलट

पश्चिम बंगाल की चुनावी रणभेरी के बीच राजस्थान के दो राजनीतिक धुरंधरों को कांग्रेस आलाकमान ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है. कांग्रेस पार्टी ने अपने 30 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें राजस्थान कांग्रेस के दो नेताओं को शामिल किया गया है, इनमें सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल हैं, जो बंगाल चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करते नजर आएंगे.

कांग्रेस के स्टार प्रचारक, Rajasthan politics
कांग्रेस के स्टार प्रचारक

By

Published : Mar 12, 2021, 7:51 PM IST

जयपुर. पश्चिम बंगाल की चुनावी रणभेरी के बीच राजस्थान के दो राजनीतिक धुरंधरों को कांग्रेस आलाकमान ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जगह दी है. कांग्रेस पार्टी ने अपने 30 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है, जिसमें राजस्थान कांग्रेस के दो नेताओं को शामिल किया गया है, जो बंगाल चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करते नजर आएंगे.

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट

यह भी पढ़ेंःबंगाल चुनाव को लेकर राकेश टिकैत की दो टूक, कहा- वहां की जनता से कहेंगे, BJP को वोट न दें

कांग्रेस पार्टी के 30 सदस्यीय स्टार प्रचारकों की टीम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को शामिल किया गया है, जो बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करते नजर आएंगे. इस लिस्ट में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अमरिंदर सिंह, भूपेश बघेल, कमलनाथ जैसे नेताओं के साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.

यह भी पढ़ेंःराजस्थान विधानसभा में जनप्रतिनिधियों के सवालों के बीच गूंजे 'विनाश पुरुष और सत्यानाश' जैसे शब्द

इससे पहले मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में भी सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक बने थे और अब बंगाल चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सचिन पायलट को कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है. बता दें कि पहले पार्टी के 40 स्टार प्रचारक हुआ करते थे, लेकिन अब चुनाव आयोग ने निर्णय लिया है कि हर प्रदेश में राष्ट्रीय पार्टी 30 स्टार प्रचारक ही बना सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details