राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Army Man Honey Trap Case: तीन नंबरों से पाक महिला हैंडलर्स संग करता था चैट, सेना की फोटो व वीडियो भी भेजता था...लेता था मोटी रकम

पाक खुफिया एजेंसी की दो महिला हैंडलर्स के हनी ट्रैप (Army Man Honey Trap Case) में फंसे सेना के जवान से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. आरोपी सेना का जवान तीन अलग-अलग नंबरों से पाक महिला हैंडलर्स से चैट कर उन्हें सैन्य गतिविधियों संबंधित फोटो और वीडियो भी भेजा करता था. इसके साथ ही सूचनाएं देने के बदले हवाला के जरिए जवान के मोटी रकम लेने की बात भी सामने आई है.

Army Man Honey Trap Case
Army Man Honey Trap Case

By

Published : Jul 31, 2022, 7:03 PM IST

जयपुर. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की दो महिला हैंडलर्स के हनी ट्रैप (Army Man Honey Trap Case) में फंसकर सैन्य गतिविधियों और सामरिक महत्व की सूचनाएं पाक तक पहुंचाने वाले सेना के जवान शांतिमोय राणा से पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. राज्य विशेष शाखा ने पूछताछ पूरी होने के बाद शुक्रवार को आरोपी शांतिमोय राणा को विशेष न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में 25 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद उससे अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही थी.

आरोपी के मोबाइल में पाक महिला हैंडलर्स की कई न्यूड फोटो और वीडियो मिली हैं. पाक महिला हैंडलर्स न्यूड वीडियो कॉल कर आरोपी से सैन्य इलाके और गतिविधियों की फोटो, वीडियो और दस्तावेज की डिमांड किया करती थी. इस पर आरोपी उन्हें तमाम चीजें बड़ी आसानी से उपलब्ध करवा देता था और उसके एवज में आरोपी को धनराशि मुहैया करवाई जाती है.

पढ़ें.Honey Trap : पाकिस्तान की दो महिला एजेंटों की जाल में फंसा सेना का जवान, युद्धाभ्यास का वीडियो भेजा...गिरफ्तार

तीन अलग-अलग नंबरों से करता चैट
एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगाथिर ने बताया कि आरोपी तीन अलग-अलग मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया करता और तीनों ही नंबर से उसने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने अकाउंट क्रिएट कर रखे थे. उन तीनों नंबरों के माध्यम से आरोपी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की महिला हैंडलर्स से चैटिंग करता और उन्हें सेना से जुड़ी सामरिक महत्व की विभिन्न जानकारी जैसे सेना की यूनिट की जानकारी, उनके लोकेशन की सूचना, युद्धाभ्यास के फोटो, वीडियो व अन्य महत्वपूर्ण गोपनीय दस्तावेज भी भेजता था.

पढ़ें.पाकिस्तानी महिला एजेंट्स के हनी ट्रैप में फंसा सेना का जवान 29 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर

यह तमाम जानकारी उपलब्ध कराने के एवज में आरोपी को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की ओर से हवाला के जरिए विभिन्न खातों से धनराशि भी मुहैया करवाई जाती थी. फिलहाल प्रकरण में राज्य विशेष शाखा की जांच जारी है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी और दोनों महिला हैंडलर्स और वे किन-किन जवानों के संपर्क में हैं इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details