जयपुर.क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अंडर 23 टूर्नामेंट खेलने के लिए जयपुर आए हुए हैं. इस दौरान अर्जुन ने बुधवार को अपने 18 दोस्तों के साथ झालाना लेपर्ड सफारी का लुफ्त उठाया.
इस दौरान टूरिस्ट गाइड और वाइल्ड लाइफर सुमित जुनेजा और लक्ष्य ने अर्जुन तेंदुलकर और उनके दोस्तों को सफारी विजिट करवाई. अर्जुन तेंदुलकर ने दोस्तों के साथ जिप्सी में सवार होकर लेपर्ड सफारी पहुंचे. सफारी के दौरान अर्जुन तेंदुलकर ने मिसेज खान और फ़्लोरा नाम के दो लेपर्ड भी देखें और काफी देर तक उनको निहारा. इतना ही नहीं अर्जुन ने अपने दोस्तों के साथ शिकार होदी में काफी वक्त भी गुजारा.