राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मतदान फीसदी बढ़ने का मतलब जनादेश केंद्र सरकार के खिलाफ : अर्चना शर्मा

साल 2014 की तुलना में करीब 4 फ़ीसदी बढ़े मतदान को कांग्रेस ने अपने पक्ष में बताया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने लोकतंत्र की पुनः स्थापना के लिए जनता के मतदान केंद्र तक पहुंचने की बात कहते हुए सभी 13 सीटों पर जीत का दावा किया.

By

Published : Apr 29, 2019, 9:45 PM IST

अर्चना शर्मा

जयपुर. राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान में जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. यही वजह रही कि पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान में करीब 4 फीसदी बढ़ोतरी हुई है. वहीं मतदान प्रतिशत में हुई इस बढ़ोतरी को कांग्रेस ने अपने पक्ष में बताया है.

अर्चना शर्मा से अंकुर जाखड़ की बातचीत
कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा एंटी इनकंबेंसी के चलते जनता मतदान केंद्र तक आई और बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मत की आहुति दी. उन्होंने कहा कि बीते 5 सालों में लोकतंत्र खत्म हो गया था और इसी लोकतंत्र की पुनः स्थापना के लिए जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. अर्चना शर्मा ने चुनावों को युद्ध की संज्ञा देते हुए कहा कि युद्ध जीतने के लिए लड़ा जाता है. उनका मिशन राजस्थान की तमाम 25 सीटें जीतने का है, जिसे वह पूरा करेंगे. उन्होंने जनता का हवाला देते हुए कहा कि जनता राष्ट्रवाद के नाम पर भुखमरी का सामना कर रही थी. जनता का रोजगार छिन गया था, यही वजह है की राजस्थान की जनता ने सत्तारूढ़ पार्टी को बाहर करने के लिए ज्यादा मतदान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details