जयपुर.जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को भवन मानचित्र समिति (लेआउट प्लान) की बैठक हुई. जिसमें 14 प्रकरणों का अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने अजमेर रोड पर स्थित रिंग रोड के पास जेडीए स्वामित्व की करीब 5000 वर्ग मीटर जमीन पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की. साथ ही सड़क सीमा से भी अवैध निर्माण हटाए गए.
पढ़ें-राजस्व प्राप्ति को लेकर परिवहन आयुक्त सख्त, अधिकारियों के दिए ये जरूरी दिशा-निर्देश
जोन 11 के क्षेत्राधिकार अजमेर रोड पर स्थित रिंग रोड के पास जेडीए स्वामित्व की 5000 वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण कर 15 चाय-नाश्ते की थड़ियां, दो पंचर की थड़ियां, लोहे-लकड़ी की टेबल-कुर्सियां, 8 छप्पर व टी शेड डाले गए थे. जिन्हें राजस्व और तकनीकी स्टाफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते की ओर से जेसीबी की मदद से ध्वस्त किया गया. यहां जेडीए स्वामित्व और आम रास्ते की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया.
वहीं, जोन 11 में ही अजमेर रोड के पास बगरू ग्राम ठिकरिया में देवनारायण मंदिर की तरफ जाने वाले जेडीए स्वामित्व के आम रास्ते पर काश्तकारों की ओर से करीब 200 वर्ग मीटर तक दोनों तरफ अतिक्रमण किया हुआ था. यहां लकड़ी की थड़ियां, टीन शेड पत्थर-सीमेंट के पिलर लगाकर तारबंदी कर अतिक्रमण किया गया था. बीते करीब 15 साल से इस अतिक्रमण की वजह से गांव में एंबुलेंस साधन तक नहीं आ पा रहे थे. इस अतिक्रमण को हटाते हुए आम रास्ते को सुचारू किया गया.