जयपुर. भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. राजस्थान से भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद हुसैन खान को मोर्चे में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा और उससे जुड़े कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय टीम की घोषणा, राजस्थान से एम हुसैन खान को मोर्चा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने अपनी राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है. राजस्थान से मोहम्मद हुसैन खान को मोर्चा उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मोर्चे के राष्ट्रीय टीम में 6 उपाध्यक्ष, 3 महामंत्री, 7 मंत्री, 1कोषाध्यक्ष, 1 कार्यालय प्रभारी और 1 मीडिया व 1 सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है. राजस्थान से एकमात्र मोहम्मद हुसैन खान को राष्ट्रीय टीम में मौका मिल पाया है.
मोहम्मद हुसैन खान वर्तमान में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी के साथ प्रदेश भाजपा की कोविड-19 हेल्पलाइन के सदस्य और इससे जुड़े कामकाज में समन्वयक की भूमिका निभा रहे थे. पिछली वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल में हुसैन खान राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के सदस्य रह चुके हैं. इसके अलावा संगठनात्मक रूप से वे भाजपा और उसके कई अनुषांगिक संगठनों में विभिन्न दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं.