जयपुर.नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश भर में मचे बवाल के बीच भारतीय राष्ट्रीय महिला फेडरेशन की राष्ट्रीय महासचिव एनी राजा ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जिस तरीके से पहले अनुच्छेद- 370 हटाने का मामला हो. या फिर इसके बाद नागरिकता संशोधन कानून का मामला हो. जो भी फैसला केंद्र सरकार ले रही है, वह एक हिडन एजेंडा के तहत लिया जा रहा है.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बोली एनी राजा... उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आरएसएस के ब्राह्मनिकल हिंदुत्व एजेंडे पर टूल के रूप में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोकतंत्र पूरी तरीके से खतरे में है. लोगों को इस बात को समझना होगा कि किस तरीके से सरकार अपने प्रायोजित एजेंडे के तहत काम कर रही है, जो कि राष्ट्र के लिए भविष्य में एक खतरा भी है.
फेडरेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणा राय ने कहा कि जिस तरीके से नागरिकता संशोधन अधिनियम को पारित किया गया है. एनआरसी को लागू करने की कवायद की जा रही है, उससे साफ झलकता है कि सरकार आज धर्म के नाम पर बांट रही है, तो कल भाषा के नाम पर बांटेगी. अरुणा राय ने कहा कि इस समय देश एक क्रूशियल दौर से गुजर रहा है. इस बात को समझने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने काम नहीं करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए दी ये चेतावनी
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, अगर कोई विरोध करता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि डर एजेंडे के तहत सरकार काम कर रही है जो देश के लिए, देश के लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा खतरा है. युवाओं को इस बात को समझने की भी जरूरत है. दरअसल, फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव 27 से 30 दिसंबर तक जयपुर में आयोजित होने वाली फेडरेशन की 21 वीं कॉन्फ्रेंस की तैयारियों को लेकर जयपुर में है.