जयपुर.इस विकट परिस्थिति में सरकार, प्रशासन, भामाशाह के अलावा कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो अपने ही स्तर पर इन लोगों की सहायता कर रहे हैं. ऐसे ही लोगों में जयपुर की महिला व्याख्याता अनिता मिश्रा भी शामिल हैं. मिश्रा अपने ही खर्चे पर गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन और पका हुआ भोजन बांट रही हैं.
जयपुर के सरकारी स्कूल में अनिता मिश्रा व्याख्याता पद पर कार्यरत हैं. मिश्रा ने बताया कि इस लॉकडाउन में गरीब और असहाय लोगों की स्थिति उनसे नहीं देखी जा रही. इसी कारण ही वे उन्हें सूखा राशन और पका हुआ भोजन मुहैया करा रही हैं. ताकि उन्हें खाने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े. अनिता ने कहा कि गरीब लोगों की सहायता करने में उन्हें सुकून मिलता है. खास बात यह है कि इस नेक काम में अनिता मिश्रा किसी का सहयोग नहीं ले रहीं, वह खुद अपनी बचत और पति की पेंशन से यह काम कर रही हैं.
यह भी पढ़ेंःनाम मात्र की सैलरी और खतरा मोल, जब पूरा भारत घर में कैद तब भी पहरा देने को मजबूर ये लोग
उनकी बचत भी गरीबों की सहायता करने में खत्म हो चुकी है. मिश्रा ने कहा कि जयपुर के अलग-अलग इलाकों से उनके पास सूची आती है और उस सूची के अनुसार ही अलग-अलग इलाकों में जाकर वह सूखा राशन बांट रही हैं. अनीता ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में समाज के सभी वर्गों को साथ मिलकर जितना हो सके उतना एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए.