जयपुर.प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं राजधानी जयपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बीच कोरोना के संक्रमण ने विद्युत विनियामक आयोग भवन में भी अपनी दस्तक दे दी है. यहां तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है. रिपोर्ट की सूचना मिलने के बाद आयोग के दफ्तर को आनन-फानन में बंद कराया गया.
दरअसल, पिछले दिनों यहां तैनात कर्मचारियों में से कुछ की रैंडम सैंपल लिए गए थे. लेकिन जब उसकी रिपोर्ट आई तो उसमें एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसकी सूचना आयोग में तैनात अन्य अधिकारियों को मिली तो सुरक्षा के लिहाज से आयोग कार्यालय को तुरंत बंद कराया गया, ताकि यहां सैनिटाइजेशन का काम किया जा सके. फिलहाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के संपर्क में आए अन्य कर्मचारियों अधिकारियों के भी सैंपल लेकर कोराना की जांच करवाई जा रही हैं.