राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नागरिकता संशोधन बिल पर बहस के दौरान अमित शाह ने क्यों किया अशोक गहलोत के एक पत्र का जिक्र - राज्यसभा में बिल पास

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है. राज्यसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान इस बिल पर लंबी बहस चली. बहस के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों की आपत्तियों का जवाब दिया. इसी दौरान उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक पत्र का जिक्र भी किया.

ABC bill passed, अमित शाह राज्यसभा, नागरिकता संशोधन बिल
citizenship amendment bill in rajyasabha

By

Published : Dec 11, 2019, 9:37 PM IST

नई दिल्ली/ जयपुर.राज्यसभा में भी नागरिकता बिल पास हो गया है. इस बिल के पक्ष में 125 सांसदों ने वोट किया जबकि 105 वोट विरोध में पड़े. इससे पहले बिल पर उच्च सदन में एक लंबी बहस चली. बहस के दौरान अमित शाह ने विपक्ष के कई सवालों का जवाब दिया और एक जगह उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक पत्र का जिक्र भी किया.

नागरिकता संशोधन बिल पर बहस के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री के पत्र का जिक्र क्यों?

अमित शाह ने कहा मेरे हाथ में एक पत्र जिसे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा था. उस समय देश के गृह मंत्री पी चिंदबरम थे. शाह ने कहा कि यूपीए सराकर के समय अशोक गहलोत ने पत्र में लिखा था कि राजस्थान में पाकिस्तान से आए बड़ी संख्या में शरणार्थियों जिनमें सिख और हिन्दूं परिवार हैं. उनको रियायत दी जाए.

पढ़ेंःराज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, शाह ने कहा- मुस्लिमों को बहकावे में आने की जरूरत नहीं

शाह ने पत्र की लाइनें पढ़ते हुए कहा कि तब गहलोत ने केवल दो ही समुदायों का जिक्र करते हुए रियायत मांगी थी. और तब की यूपीए सरकार ने उस आधार पर 13 हजार लोगों को भारतीय नागरिकता दी गई, जो केवल दो ही धर्म के थे. शाह ने कहा हम तो इसमें हिन्दू और सिख के अलावा 6 समुदायों के लोगों को इस बिल के जरिए रियायत देने जा रहे हैं. फिर भी कांग्रेस को आपत्ति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details