नई दिल्ली/ जयपुर.राज्यसभा में भी नागरिकता बिल पास हो गया है. इस बिल के पक्ष में 125 सांसदों ने वोट किया जबकि 105 वोट विरोध में पड़े. इससे पहले बिल पर उच्च सदन में एक लंबी बहस चली. बहस के दौरान अमित शाह ने विपक्ष के कई सवालों का जवाब दिया और एक जगह उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक पत्र का जिक्र भी किया.
अमित शाह ने कहा मेरे हाथ में एक पत्र जिसे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा था. उस समय देश के गृह मंत्री पी चिंदबरम थे. शाह ने कहा कि यूपीए सराकर के समय अशोक गहलोत ने पत्र में लिखा था कि राजस्थान में पाकिस्तान से आए बड़ी संख्या में शरणार्थियों जिनमें सिख और हिन्दूं परिवार हैं. उनको रियायत दी जाए.