जयपुर. आमागढ़ धर्मध्वजा विवाद (Amagarh Fort Dispute) को लेकर जयपुर में रविवार को दिनभर सियासी हलचल देखने को मिली. जहां रामकेश मीणा (Ramkesh Meena) की सभा में डीजे की धुनों पर प्रदर्शनकारी नाचते हुए नजर आए तो वहीं किरोड़ी (Kirori Lal Meena) समर्थकों ने जेएलएन मार्ग जाम किया.
दरअसल, गांधी सर्किल के पास सुबह 11 बजे से ही रामकेश मीणा के समर्थकों का जुटना शुरू हो गया. कुछ ही देर में राजस्थान कॉलेज के मैदान में इन समर्थकों की सभा शुरू हुई, लेकिन इसमें डीजे के साउंड वाली गाड़ियां भी आ गईं. देखते ही देखते सभा में नाचने-गाने का दौर शुरू हो गया.
डीजे की धुनों पर महिलाओं ने नाचना शुरू किया और यहां मौजूद प्रदर्शनकारी मोबाइल पर उसका वीडियो बनाने में ही मशगूल दिखे. आलम यह रहा कि मंच पर वक्ता अपना भाषण देते रहे, लेकिन युवा और महिलाओं को एक बड़ा ग्रुप डीजे की धुनों पर नाचता-गाता नजर आया. इस बीच रामकेश मीणा अपने कुछ समर्थकों के साथ गाड़ियों में मुख्यमंत्री आवास (CM House) पहुंचे और ज्ञापन दिया. ज्ञापन के जरिए आमागढ़ स्थित मीणा समाज के तीर्थ स्थल पर पिछले दिनों से लगाए गए भगवा ध्वजा और विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों के बयानों का भी जिक्र किया और गिरफ्तारी की मांग की.