जयपुर. राजस्थान में 21 जिलों के जिला प्रमुख और प्रधान कौन होंगे, यह साफ हो चुका है. इन चुनावों की खास बात यह है कि कांग्रेस पार्टी ने सरकार बनने के साथ ही भाजपा के उस नियम को बदला था, जिसके अनुसार अब चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य नहीं होगी और बिना पढ़े लिखे नेता भी चुनाव लड़ सकेंगे. नियम को बदलने के बावजूद भी सुखद पहलू यह रहा कि कि प्रदेश में चुने गए सभी 21 जिला प्रमुख साक्षर हैं और इससे भी सुखद बात यह है कि 21 में से 11 जिला प्रमुख तो स्नातक स्नाकोत्तर, प्रोफेशनल या पीएचडी डिग्री धारी हैं.
इसका मतलब यह है कि इस बार गांव की सरकार के मुखिया जिला प्रमुख 100 प्रतिशत साक्षर हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा जिला प्रमुख तो स्नातक या उससे भी ज्यादा पढ़े लिखे हैं. प्रदेश के जिला प्रमुखों की बात करें तो 25 में से 11 जिला प्रमुख डिग्री धारी हैं. तीन जिला प्रमुख 12वीं पास हैं, तीन जिला प्रमुख दसवीं पास हैं, एक जिला प्रमुख आठवीं पास है तो तीन जिला प्रमुख साक्षर हैं.