राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एयरपोर्ट अथॉरिटी का अखिल भारतीय साइकिलिंग अभियान पहुंचा जयपुर, पांचवें चरण की रैली के लिए हुए रवाना

एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से स्वच्छ भारत अभियान और प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय रिले साइकिलिंग रैली का आयोजन किया गया है . जिसमें सोमवार को रैली का पांचवा चरण जयपुर पहुंचा और फिर वहां से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है. जो कि साइकिल से 250 किलोमीटर की यात्रा तय करेगा.

अखिल भारतीय साइकिलिंग अभियान, All India Cycling Campaign
अखिल भारतीय साइकिलिंग अभियान

By

Published : Dec 9, 2019, 7:54 PM IST

जयपुर. स्वच्छ भारत अभियान और प्लास्टिक मुक्त भारत के लिए जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से अखिल भारतीय रिले साइकिलिंग रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह रैली 23 नवंबर से शुरू हुई थी. 20 दिन में 5 राज्यों के 20 शहरों से होते हुए 1400 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की जाएगी. वहीं रैली सोमवार सुबह को पांचवें चरण के लिए जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुई.

अखिल भारतीय साइकिलिंग अभियान पहुंचा जयपुर

बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर इन सभी साइकिलिस्ट का फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही सभी साइकिलिस्ट को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए. जयपुर एयरपोर्ट से रैली को जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम और एयरपोर्ट के निदेशक जेएस बल्हारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर सीआईएसएफ के कमांडेंट वाई पी सिंह, महात्मा गांधी अस्पताल के एमडी विकास स्वर्णकार सहित एयरपोर्ट अथॉरिटी, सीआईएसएफ और विभिन्न एयरलाइंस के प्रतिनिधि मौजूद रहे. रैली का समापन 12 दिसंबर को नई दिल्ली स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी मुख्यालय में होगा.

पढ़ें:नागरिक संशोधन बिल को लेकर अविनाश पांडे बोले- लोकसभा में हमारे सांसद इस पर अपना पक्ष रखेंगे

इस दौरान जयपुर जिला कलेक्टर जोगाराम ने कहा कि एयरपोर्ट प्रमोशन बोर्ड की ओर से यह रैली आयोजित की गई थी. जो कि सोमवार को जयपुर पहुंची है और दिल्ली के लिए रवाना हो रही है. कलेक्टर जोगाराम ने कहा कि इस रैली में एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारियों ने भाग लिया है और इनका मुख्य संदेश स्वच्छता और सिंगल यूज प्लास्टिक को यूज ना करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details