राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : रनवे पर जानवरों की मूवमेंट को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट, 6 ब्रीड केज लगाए

प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट के रनवे पर कई बार जानवर देखे जाते हैं. ऐसे में फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंड करने के दौरान हादसों की आशंका बनी रहती है. जिसको लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं.

जयपुर एयरपोर्ट,  jaipur airport
जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट

By

Published : Mar 2, 2020, 11:57 PM IST

जयुपर.प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट के रनवे पर कई बार जानवर देखें जाने की सूचना मिलती रहती है. ऐसे में फ्लाइट के टेक ऑफ और लैंड करते समय जानवरों के सामने आ जाने की वजह से कई बार हादसों का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. जिसको लेकर जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप सिंह बल्हारा ने कर्मचारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए. इसके साथ ही रनवे पर किसी भी तरह के जानवर देखे जाने पर तुरंत प्रशासन को सूचना देने को कहा.

जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन अलर्ट

जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा ने बताया कि एयरपोर्ट के चारों ओर बाउंड्री करा दी गई है. उसके बाद भी एयरपोर्ट पर कोई जानवर देखा जाता है, तो उसके लिए 6 ब्रीड केज भी लगा रखे हैं. वहीं उन्होंने कहा कि जानवर के दिखने की सूचना वन विभाग की टीम को दी जाती है.

पढ़ेंः राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पहुंची अभिनेत्री जय प्रदा, कहा- पिंक सिटी को नहीं भूल सकती

जिसके बाद विभाग की टीम एयरपोर्ट के रनवे पर जानवरों का रेस्क्यू कर झालाना के जंगलों में छोड़ देती है. बल्हारा ने कहा कि एयरपोर्ट प्रशासन के द्वारा भी वन विभाग की टीम को समय-समय पर बुलाकर एयरपोर्ट के रनवे का सर्वे भी कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details