राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

एयर इंडिया शुरू करेगी जयपुर से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट

एयर इंडिया जयपुर से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए फ्लाइटों का संचालन शुरू करने जा रही है. 11 जुलाई से इनका संचालन शुरू किया जाएगा. इन फ्लाइटों का संचालन सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को किया जाएगा.

By

Published : Jul 5, 2020, 10:43 PM IST

flights from Jaipur to Hyderabad, flights from Jaipur to Ahmedabad, जयपुर से हैदराबाद के लिए फ्लाइट, जयपुर से अहमदाबाद के लिए फ्लाइट
जयपुर से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट होगी शुरू

जयपुर.देशभर में कोरोना के कहर के बीच 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन भी शुरू हो गया है. वहीं डोमेस्टिक फ्लाइट के संचालन शुरू होने के बाद अब जैसे-जैसे जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री भार में बढ़ोतरी हो रही है, उसी प्रकार एयरलाइंस कंपनियों की ओर से भी एयरपोर्ट प्रशासन को नई फ्लाइट चलाने को लेकर भी प्रस्ताव दिए जा रहे हैं. वहीं जयपुर एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. एयर इंडिया जयपुर से दो शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने जा रहा है.

जयपुर से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट होगी शुरू

बता दें कि, एयर इंडिया 11 जुलाई से हैदराबाद से जयपुर और जयपुर से अहमदाबाद, अहमदाबाद से हैदराबाद फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI -571 हैदराबाद से दोपहर 1:20 बजे जयपुर के लिए रवाना होगी. वहीं दोपहर 3:10 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके बाद 4:10 बजे जयपुर से अहमदाबाद के लिए यही फ्लाइट रवाना होगी. अमदाबाद से आगे फ्लाइट यह हैदराबाद जाएगी. फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होगी. एयरलाइंस यह फ्लाइट 22 अगस्त तक संचालित करेगा.

ये पढ़ें :जयपुर एयरपोर्ट से रविवार को 10 फ्लाइट रद्द, इंडिगो एयरलाइंस का नेविटेयर सॉफ्टवेयर हुआ खराब

यात्री भार मिला तो आगे भी जारी रहेगा संचालन

जयपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी और एयरलाइंस के प्रतिनिधियों के अनुसार फ्लाइट को अभी कोरोना के चलते ट्रायल के तौर पर चलाया जा रहा है. अगर इस रूट पर एयरलाइंस को यात्रियों की संख्या में इजाफा मिलता है, तो फ्लाइट का संचालन जारी रखा जाएगा. जिससे कि हैदराबाद अहमदाबाद के यात्रियों को एक अतिरिक्त विकल्प भी मिल सकेगा.

25 मई से शुरू हुई थी इतनी फ्लाइट

जयपुर एयरपोर्ट की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, देशभर में 25 मई से डोमेस्टिक फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ था. उस समय जयपुर एयरपोर्ट से एयरलाइंस कंपनियों ने 13 शहरों के लिए एक 21 फ्लाइटों के संचालन को लेकर शेड्यूल दिया गया था. लेकिन इनमें से कुछ फ्लाइट ऐसी है जो अभी भी 25 मई से संचालित नहीं हो पाई है. ऐसे में नई फ्लाइट चालू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details