राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कृषि मंत्री ने मंच से रखी जोबनेर में उपखंड कार्यालय की मांग, सीएम गहलोत ने कहा- आगामी बजट में खोल देंगे - राजस्थान न्यूज

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आसलपुर पंचायत समिति के डेहरा गांव पहुंचे, जहां कृषि मंत्री ने जोबनेर में उपखंड कार्यालय खोलने की मांग रखी. इस पर सीएम गहलोत ने आगामी बजट में उपखंड कार्यालय खोलने का आश्वासन दिया.

Chief Minister Ashok Gehlot , prashasan ganvon ke sang abhiyan , jaipur news, Rajasthan News
सीएम अशोक गहलोत आसलपुर पंचायत समिति के डेहरा गांव पहुंचे

By

Published : Oct 22, 2021, 7:46 PM IST

जयपुर. राजस्व विभाग की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान की व्यवस्थाओं जायजा लेने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को आसलपुर पंचायत समिति के डेहरा गांव पहुंचे. जहां कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री से जोबनेर में उपखंड कार्यालय खोलने की मांग की. सीएम गहलोत ने भरोसा दिलाया की आगामी बजट में यहां उपखंड कार्यालय खोल दिया जाएगा.

आसलपुर पंचायत समिति की डेहरा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कृषि मंत्री और झोटवाड़ा विधायक लालचंद कटारिया ने मंच से कहा कि जोबनेर की हर मांग पर सीएम गहलोत ने गौर किया है और अब जोबनेर का हर आदमी यही चाहता है कि यहां उपखंड कार्यालय खुले.

पढ़ें.सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा नहीं पहुंचे क्राइम ब्रांच के दफ्तर, फोन टैपिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था दिल्ली

इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि आज तक किसी भी विधायक को निराश नहीं किया है. आगामी बजट में जोबनेर में उपखंड कार्यालय खोल दिया जाएगा. इस दौरान सीएम गहलोत ने चिरंजीवी योजना के फायदे बताए और कहा कि शिविर के माध्यम से गांव की समस्याएं गांव में ही निपटाई जा रही है. अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी इसमें लापरवाही बरतता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

इस दौरान कांग्रेस के संगठन प्रभारी अजय माकन, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details