जयपुर. राजस्व विभाग की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान की व्यवस्थाओं जायजा लेने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को आसलपुर पंचायत समिति के डेहरा गांव पहुंचे. जहां कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री से जोबनेर में उपखंड कार्यालय खोलने की मांग की. सीएम गहलोत ने भरोसा दिलाया की आगामी बजट में यहां उपखंड कार्यालय खोल दिया जाएगा.
आसलपुर पंचायत समिति की डेहरा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान कृषि मंत्री और झोटवाड़ा विधायक लालचंद कटारिया ने मंच से कहा कि जोबनेर की हर मांग पर सीएम गहलोत ने गौर किया है और अब जोबनेर का हर आदमी यही चाहता है कि यहां उपखंड कार्यालय खुले.