राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान : 1200 मेगावाट पवन ऊर्जा खरीद के लिए हुआ करार, खरीदी जाएगी सस्ती बिजली... - jaipur news

प्रदेश में राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के जरिए 1200 मेगावाट सस्ती पवन ऊर्जा की खरीद होगी. गुरुवार को इसके लिए राजस्थान ऊर्जा विकास निगम और सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के बीच करार हुआ. करार के तहत 300 मेगावाट बिजली 2.77 पैसे प्रति यूनिट व 900 मेगावाट बिजली 2.78 पैसे प्रति यूनिट की दर से खरीद की जाएगी.

rajasthan power department
ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला

By

Published : Aug 26, 2021, 10:39 PM IST

जयपुर. बिजली खरीद की दर प्रदेश में साल 2020-21 की औसत विद्युत क्रय की दर 4.61 रुपये प्रति यूनिट से काफी कम है. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने बताया कि सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा राजस्थान की तीनों विद्युत वितरण निगम के लिए 1200 मेगावाट पवन ऊर्जा उत्पादकों के चयन की प्रक्रिया दिसंबर 2020 में शुरू की गई थी.

राज्य सरकार की बेहतर नीतियों के फलस्वरूप पवन ऊर्जा उत्पादकों के चयन की निविदा प्रक्रिया में निविदा कर्ताओं द्वारा निर्धारित मात्रा में ढाई गुना से अधिक निविदाएं प्राप्त हुईं. ऊर्जा मंत्री ने बताया कि निविदा प्रक्रिया के तहत 300 मेगावाट के लिए 2 रुपये 77 पैसे प्रति यूनिट और 900 मेगावाट के लिए 2 रुपये 78 पैसे प्रति यूनिट की दर आई थी.

पढ़ें :JEE MAIN 2021: परंपरागत रहे दोनों शिफ्ट के प्रश्न पत्र, पिछले अटेम्प्ट के Question Papers हल करके गए विद्यार्थी रहे फायदे में

उनके अनुसार इन परियोजनाओं के चालू होने पर राज्य की औसत क्रय दर में और कमी आएगी जिसका सीधा लाभ प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details