जयपुर: मंत्रिमंडल विस्तार में सचिन पायलट कैंप (Pilot Camp) के 5 नेताओं को मंत्री पद दिया गया. अब संसदीय सचिव (Parliamentary Secretaries) बनाने में भी पायलट कैंप के नेताओं को समाहित किया जाएगा ,तो इसके साथ ही निर्दलीयों और राजेंद्र गुढ़ा के अलावा बसपा से कांग्रेस (BSP To Congress) में आए विधायकों को क्योंकि मंत्रिमंडल में मौका नहीं मिला है ऐसे में निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संसदीय सचिव (Parliamentary Secretaries) बनाए जाएंगे .इसके साथ ही कांग्रेस (Congress) के भी गहलोत (Gehlot) के विश्वसनीय विधायकों का नंबर संसदीय सचिव बनाए जाने में लगेगा.
संसदीय सचिव (Parliamentary Secretaries) बनाने के लिए सरकार (Gehlot Government) की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सूत्रों के मुताबिक इन राजनीतिक नियुक्तियों में (Rajasthan Political Appointments) भले ही पायलट कैंप के साथ ही निर्दलीयों (Independent) और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों को संसदीय सचिव (Parliamentary Secretaries) बनाया जाएगा लेकिन इसमें इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि जिन जिलों को प्रतिनिधित्व नहीं मिला है उस जिले को प्रतिनिधित्व मिल जाए. ऐसे में पायलट कैंप (Pilot Camp) हो, गहलोत कैंप (Gehlot Camp) हो, चाहे बसपा से कांग्रेस में आए विधायक क्षेत्रीय संतुलन (Regional Balance) को देखते हुए ही संसदीय सचिव बनाए जाएंगे.
पढ़ें- Gehlot Cabinet : मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानिए शपथ लेने वाले नवनियुक्त सदस्यों का जीवन परिचय...
इन बसपा से कांग्रेस में आये विधायकों को मिल सकता है मौका
बसपा से कांग्रेस में आए विधायक राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) को तो राज्य मंत्री बना दिया गया है लेकिन अब संदीप यादव,जोगेंद्र अवाना,वाजिब अली,लाखन मीना और दीपचंद खैरिया में से 3 से 4 विधायकों को सरकार बचाने का इनाम संसदीय सचिव बनाकर दिया जा सकता है. बसपा (BSP) के इन पांचों विधायकों की मुलाकात मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) से रविवार रात को हो भी चुकी है.
पायलट कैम्प के इन विधायकों में से होंगे संसदीय सचिव