राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डोटासरा-धारीवाल के बीच तकरार के बाद कांग्रेस ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

राजस्थान में गहलोत कैबिनेट की बैठक (Gehlot Cabinet Meeting) में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री शांति धारीवाल के बीच हुई तकरार के बाद फ्री वैक्सीन (Free Vaccine) की मांग को लेकर जयपुर शहर और देहात कांग्रेस ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान विधायक और संगठन के नेता मौजूद रहे.

Congress leaders submitted memorandum to District Collector,  डोटासरा और धारीवाल के बीच तकरार
राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 4, 2021, 5:30 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के मुफ्त यूनिवर्सल टीकाकरण (free universal vaccination) की मांग के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) और मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से राजस्थान के सभी जिलों में केंद्र सरकार से मुफ्त यूनिवर्सल टीकाकरण की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया.

कांग्रेस ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन-1

पढ़ें- डोटासरा का मंत्री धारीवाल के जयपुर नहीं रुकने पर व्यंग्य, कहा- वे सीनियर नेता हैं, प्रोटोकॉल की ज्यादा पालना करते हैं

वहीं, विवाद राजधानी जयपुर को लेकर जुड़ा था तो हर किसी की नजर थी कि जयपुर कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए कौन पहुंचता है. हालांकि यह पहले ही तय हो चुका था कि कोई भी प्रभारी मंत्री कलेक्टर के पास ज्ञापन देने नहीं जाएगा, लेकिन विधायक और संगठन के नेता कलेक्टर के पास ज्ञापन देने पहुंचेंगे. शुक्रवार को राजधानी जयपुर के जयपुर शहर और जयपुर देहात जिला कांग्रेस की ओर से जयपुर कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया.

पहले जयपुर देहात और फिर जयपुर शहर जिला कांग्रेस की ओर से ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा गया. जयपुर देहात की ओर से ज्ञापन देने विधायक इंद्राज गुर्जर, गोपाल मीणा और कांग्रेस सचिव प्रशांत शर्मा के साथ जयपुर देहात के नेता पहुंचे. तो वहीं जयपुर शहर की ओर से विधायक रफीक खान, विधायक अमीन कागजी, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा और मनोज मुद्गल समेत जयपुर कांग्रेस के नेता कोविड गाइडलाइन के तहत जयपुर कलेक्टर के पास पहुंचे.

कांग्रेस ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन-2

इस दौरान नेताओं ने केंद्र सरकार से पूरे देश के लिए फ्री वैक्सीन (Free Corona Vaccine) की मांग रखी. हालांकि इस मामले को लेकर चल रहे विवाद पर नेताओं ने चुप्पी साध ली और केवल फ्री वैक्सीन तक ही अपने आप को सीमित रखा. वहीं, जमवारामगढ़ के विधायक गोपाल मीणा (Gopal Meena) ने कहा कि यह परिवार का मामला है और इसे मिल बैठकर सुलझा लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details