जयपुर.लंबे अरसे बाद एक बार फिर वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी प्रदेश भाजपा मुख्यालय में नजर आए. मौका था प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के जयपुर आगमन का. तिवाड़ी उनसे मिलने पार्टी मुख्यालय भी आए और बंद कमरे में प्रमुख नेताओं से चर्चा भी हुई, लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की है कि तिवाड़ी प्रदेश की राजनीति में क्या अब सक्रिय होने वाले हैं?
घनश्याम तिवाड़ी की भाजपा मुख्यालय में चहलकदमी उस समय देखी गई जब प्रदेश भाजपा में वसुंधरा राजे समर्थक सक्रिय हैं और लगातार राजे को संगठन में महत्व दिए जाने को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. प्रदेश की राजनीति में घनश्याम तिवाड़ी, वसुंधरा राजे के घोर विरोधियों में शामिल रहे हैं और जिस तरह पिछले दिनों उन्हें वापस भाजपा में घर वापसी कराई गई, उसके बाद राजे समर्थक भी इससे नाखुश थे.
BJP मुख्यालय में घनश्याम तिवाड़ी हालांकि, तब तक प्रदेश भाजपा की राजनीति सामान्य चल रही थी, लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें सियासी उबाल आ गया है. इस समय घनश्याम तिवाड़ी का भाजपा मुख्यालय आना और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से मंत्रणा करना मौजूदा परिस्थितियों में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बात के संकेत भी हैं कि प्रदेश की राजनीति में अब जल्द ही वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी सक्रिय हो सकते हैं.
यह भी पढ़ेंःजयपुर में अरुण सिंहः BJP नेताओं से मंथन करने के बाद निकालेंगे गुटबाजी खत्म करने का 'अमृत'
भाजपा मुख्यालय में कुछ तिवाड़ी से नजदीकी तो कुछ नेताओं ने बनाई दूरी
बता दें, पिछले साल के अंत में घनश्याम तिवाड़ी की भाजपा में वापसी हुई, लेकिन उसके बाद से ही तिवाड़ी प्रदेश भाजपा की राजनीति या संगठनात्मक कार्यक्रम से दूर ही दिखे या फिर कहें उनकी सक्रियता नहीं दिखी. अब वो वापस भाजपा मुख्यालय में नजर आए और सुंदर सिंह भंडारी स्मृति प्रदर्शनी कार्यक्रम में शामिल हुए, उसके बाद पार्टी मुख्यालय से चले गए, लेकिन इस दौरान कई भाजपा नेताओं ने उनसे दूरी बनाए रखी. खास तौर पर वह नेता जो वसुंधरा राजे समर्थित माने जाते हैं. मतलब तिवाड़ी भाजपा में शामिल हो गए, लेकिन सभी नेताओं ने अब तक उन्हें पूरी तरह स्वीकार नहीं किया. वहीं, अधिकतर नेता ऐसे भी हैं जो तिवाड़ी को मानते भी हैं और उनके सक्रिय होने का इंतजार भी बेसब्री से कर रहे हैं.
सुंदर सिंह भंडारी स्मृति प्रदर्शनी का उद्घाटन
सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में जनसंघ पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल सुंदर सिंह भंडारी स्मृति प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया. पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने इसका उद्घाटन किया. इस दौरान अरुण सिंह के साथ ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सांसद रामचरण बोहरा, दीया कुमारी, सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, विधायक कालीचरण सराफ, अशोक लाहोटी के साथ ही वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा भी मौजूद रहीं.