जयपुर.एसीबी (Jaipur ACB) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता (AEN and JEN arrested in Jaipur) को 45000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने कार्रवाई की है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट जयपुर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई. इसमें बताया गया कि उसकी फर्म की ओर से श्रीगंगानगर में किए गए निर्माण कार्यों के 35 लाख रुपए के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में बतौर कमीशन 45 हजार रुपए मांगा जा रहा है. शिकायत में बताया कि कमिशन हरमीत सिंह सहायक अभियन्ता और रामप्रकाश कनिष्ठ अभियन्ता समग्र शिक्षा अभियान ने मांगी है. शिकायत में बताया कि ये रुपए उच्च अधिकारियों के लिए मांगे गए हैं.