जयपुर. राजस्थान में अब दो महीने तक कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर नहीं बदले जा सकेंगे. प्रदेश में तबादलों पर फिलहाल रोक लगा दी गई है. प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े अफसरों के तबादलों पर यह रोक तकरीबन दो माह के लिए लगाए गई है.
प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर स्व फोटो युक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 नवम्बर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक निर्धारित किया गया है. ऐसे में फोटोयुक्त मतदान सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों/कर्मचारियों जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारियों (कलक्टर) उप जिला निर्वाचन अधिकारियों (अति. जिला कलक्टर) निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (उपखण्ड अधिकारी / सहायक कलक्टर) / सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों ( तहसीलदार / नायब तहसीलदार ) और पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान नियुक्त किये जाने वाले बूथ लेवल अधिकारियों / पदाभिहित अधिकारियों/ सुपरवाइजरों के पद पर सामान्यतया फील्ड स्तर पर कार्यरत और विभिन्न स्तर पर कार्यरत विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर दिनांक 1 नवम्बर 2021 से 5 जनवरी 2022 तक प्रतिबन्ध लगाया गया है.
पढ़ें.विधानसभा उपचुनाव का थम गया शोर , अब डोर टू डोर पर जोर... 30 अक्टूबर होगा मतदान
आवश्यक स्थिति में आयोग से लेनी होगी अनुमति