राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सहयोग एवं उपहार योजना के लिए 11 करोड़ का अतिरिक्त बजट मंजूर

राजस्थान सहयोग और उपहार योजना के लिए 11 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दे दी गई है. सीएम गहलोत की स्वीकृति से इस योजना में लाभार्थियों की संख्या में हुई वृद्धि के अनुरूप उन्हें सहायता उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा.

By

Published : Sep 30, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Sep 30, 2020, 10:33 PM IST

cooperation and gift scheme in rajasthan
cooperation and gift scheme in rajasthan

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सहयोग और उपहार योजना के लिए 11 करोड़ रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है. उल्लेखनीय है कि इस योजना में पुत्री के विवाह पर पात्रता रखने वाले जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है.

बीपीएल, अन्त्योदय एवं आस्था कार्डधारी परिवार, विशेष योग्यजन व्यक्तियों, पालनहार योजना की लाभार्थी, महिला खिलाड़ियों सहित आर्थिक दृष्टि से कमजोर, विधवा महिलाओं की 18 वर्ष या अधिक आयु की पुत्रियों के विवाह पर हथलेवा राशि के रूप में 21 हजार से लेकर 31 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. योजना में दसवीं कक्षा पास बालिका के विवाह पर 10 हजार रुपए तथा स्नातक उत्तीर्ण पुत्री के विवाह पर 20 हजार रुपए की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी देय है. सीएम गहलोत की स्वीकृति से इस योजना में लाभार्थियों की संख्या में हुई वृद्धि के अनुरूप उन्हें सहायता उपलब्ध कराना संभव हो सकेगा.

cooperation and gift scheme in rajasthan

कोरोना से जागरूकता के लिए चलेगा अभियान

कोरोना की रोकथाम और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के प्रदेश सरकार 2 अक्टूबर से जन आंदोलन शुरू करने जा रही है. जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री परिषद की बैठक की. मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में कैबिनेट और राज्यमंत्री शामिल हुए.

Last Updated : Sep 30, 2020, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details