राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अभिनेत्री पल्लवी पुरोहित ने झालाना लेपर्ड सफारी का उठाया लुत्फ, 'राणा' की साइटिंग से रोमांचित - लेपर्ड रिजर्व सेल्फी प्वाइंट

अभिनेत्री पल्लवी पुरोहित सोमवार को राजधानी जयपुर पहुंची. साउथ फिल्मों में अपनी अदायगी से दर्शकों का मनोरंजन करने वाली अभिनेत्री पल्लवी पुरोहित ने जयपुर में झालाना लेपर्ड सफारी का लुत्फ उठाया.

अभिनेत्री पल्लवी पुरोहित झालाना लेपर्ड सफारी
अभिनेत्री पल्लवी पुरोहित झालाना लेपर्ड सफारी

By

Published : Sep 13, 2021, 10:25 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 10:38 PM IST

जयपुर. टॉलीवुड में अपने अभिनय के जलवे दिखाने वाली अभिनेत्री पल्लवी पुरोहित ने जयपुर में झालाना लेपर्ड सफारी का आनंद लिया. दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री पल्लवी लेपर्ड सफारी के दौरान काफी उत्साहित और खुश नजर आईं.

पल्लवी ने सोमवार शाम सफ़ारी का लुत्फ़ उठाया. सफारी के दौरान मेल लेपर्ड राणा की साइटिंग से पल्लवी काफी रोमांचित हुईं. वाइल्ड लाइफर सुमित जुनेजा ने अभिनेत्री को झालाना लेपर्ड रिजर्व का भ्रमण करवाया. इस दौरान पल्लवी ने जंगल में कई फोटोग्राफ्स भी क्लिक किए.

दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेत्री पल्लवी पुरोहित ने झालाना लेपर्ड सफारी का आनंद लिया

इसके साथ ही लेपर्ड रिजर्व सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली. लेपर्ड रिजर्व में लेपर्ड्स को अठखेलियां करते देखकर अभिनेत्री काफी खुश हुई. पल्लवी ने लेपर्ड रिजर्व के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार होदी का भ्रमण किया. शिकार होदी से झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखकर उन्होंने इस रिजर्व की तारीफ की.

जंगल के बीच खूबसूरत पलों को उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया. उन्होंने झालाना जंगल को अलग-अलग एंगल से अपने कैमरे में शूट किया. जंगल को देखकर अभिनेत्री पल्लवी पुरोहित ने कहा कि शहर के बीचों-बीच इस तरह का प्राकृतिक वातावरण देख बहुत अच्छा लगा. झालाना लेपर्ड सफारी मेरे लिए रोमांचकारी रही.

पढ़ें- तितलियों का स्मृति वन : जयपुर के स्मृति वन में दुर्लभ प्रजातियों की तितलियां की गई रिकॉर्ड

पल्लवी ने कहा कि शहर के बीचोंबीच इतना खूबसूरत घना जंगल बसा हुआ है, यह काफी अद्भुत नजारा है. पल्लवी ने वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को इस विजिट के लिए धन्यवाद दिया. वाइल्ड लाइफर सुमित जुनेजा ने झालाना लेपर्ड सफारी के बारे में कई अहम जानकारियां दीं.

वन्यजीवों और वनस्पतियों की विभिन्न प्रजातियों के बारे में भी सुमित ने बताया. यह भी बताया कि लेपर्ड रिजर्व में जंगल में कई प्रजातियों के पक्षी भी रहवास करते हैं. इसके बाद अभिनेत्री पल्लवी पुरोहित ने लेपर्ड गैलरी में लेपर्ड्स के फोटोग्राफ देखे.

Last Updated : Sep 13, 2021, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details