जयपुर. प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे जारी करने में लापरवाही बरतने और फाइलों को अटकाने वाले अधिकारी कर्मचारियों की अब खैर नहीं. हेरिटेज नगर निगम की महापौर ने 1 मई से शुरू हो रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के दूसरे चरण में लोगों को ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी करने को पहली प्राथमिकता बताते हुए, पट्टे की फ़ाइल किसी भी स्तर पर 5 दिन से ज्यादा लंबित रहने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. अटकाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 16 सीसीए और 17 सीसीए के तहत नोटिस देकर चार्जशीट देने और इंक्रीमेंट रोकने तक की कार्रवाई (stop the increment on the officers and employees) की जाएगी.
महापौर मुनेश गुर्जर ने बुधवार को हेरिटेज निगम मुख्यालय पर अधिकारियों की क्लास ली. उन्होंने अधिकारियों को पट्टा अभियान सुचारू रूप से चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि 5 दिन से ज्यादा पट्टे की पत्रावली किसी स्तर पर लंबित नहीं रहेगी. पत्रावली में कहीं भी कमी हो तो संबंधित लाभार्थी को बुलाकर उसका समाधान किया जाए. महापौर ने कहा कि अभियान के दौरान ज्यादा से ज्यादा पट्टे जारी करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा.