जयपुर.एसीबी की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पीएचईडी दूदू के एक्सईएन जितेंद्र कुमार शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर एक्सईएन जितेंद्र कुमार शर्मा ने परिवादी के बकाया बिलों को पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. इस पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी मुख्यालय में की.
शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया. सत्यापन के बाद एसीबी टीम ने गुरुवार को रिश्वतखोर एक्सईएन को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रिश्वतखोर एक्सईएन जितेंद्र कुमार शर्मा ने परिवादी के विभिन्न कार्यों में बकाया बिलों को पास करने की एवज में बिलों की कुल राशि का 7.5 फीसदी कमीशन के रूप में मांग की, जिस पर एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए जितेंद्र कुमार शर्मा को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.