चाकसू (जयपुर). प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए पूरे प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है. इसके तहत चाकसू क्षेत्र में बाजार बंद रखने और आमजन को अपने घरों से जरूरी आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर से निकले की छूट दी गई है. इसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
चाकसू में जन अनुशासन पखवाड़ा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
चाकसू में पुलिस और प्रशासन ने जन अनुशासन पखवाड़ा का उल्लंघन करने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.
चाकसू तहसीलदार अजित सिंह बुंदेला ने बताया कि गुरुवार को भी चाकसू के मुख्य बाजार में निरीक्षण के दौरान गारमेन्ट्स की 2 दुकानों को प्रशासन ने सील किया है. जिसमें नाकोड़ा टेक्सटाइल और आदिनाथ गारमेंट्स जो कि दोनों दुकानें बिना अनुमति के खुली मिली थी. इससे पहले प्रशासन द्वारा व्यापारियों, दुकानदारों और आमजन से अपील की गई थी कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं, जिससे गाइडलाइन की पालना नहीं हो और प्रशासन को सख्ती से पेश आना पड़े.
प्रदेश में चल रहे जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत सरकार की गाइडलाइन की पालना न करने वालों के खिलाफ गुरुवार को प्रशासन सख्त नजर आया. बाजार में चोरी छिपे सामान बेचने वालों की तीन दुकानें सीज की व करीब 2 दर्जन लोगों के चालान काटे गये.