राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चाकसू में जन अनुशासन पखवाड़ा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

चाकसू में पुलिस और प्रशासन ने जन अनुशासन पखवाड़ा का उल्लंघन करने वाले दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की.

rajasthan news,  jan anushashan pakhwara
चाकसू में जन अनुशासन पखवाड़ा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई

By

Published : Apr 22, 2021, 10:29 PM IST

चाकसू (जयपुर). प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए पूरे प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा लगाया गया है. इसके तहत चाकसू क्षेत्र में बाजार बंद रखने और आमजन को अपने घरों से जरूरी आवश्यक कार्य के लिए ही बाहर से निकले की छूट दी गई है. इसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 14468 नए मामले, 59 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 1 लाख के पार

चाकसू तहसीलदार अजित सिंह बुंदेला ने बताया कि गुरुवार को भी चाकसू के मुख्य बाजार में निरीक्षण के दौरान गारमेन्ट्स की 2 दुकानों को प्रशासन ने सील किया है. जिसमें नाकोड़ा टेक्सटाइल और आदिनाथ गारमेंट्स जो कि दोनों दुकानें बिना अनुमति के खुली मिली थी. इससे पहले प्रशासन द्वारा व्यापारियों, दुकानदारों और आमजन से अपील की गई थी कि वे ऐसा कोई कदम नहीं उठाएं, जिससे गाइडलाइन की पालना नहीं हो और प्रशासन को सख्ती से पेश आना पड़े.

प्रदेश में चल रहे जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत सरकार की गाइडलाइन की पालना न करने वालों के खिलाफ गुरुवार को प्रशासन सख्त नजर आया. बाजार में चोरी छिपे सामान बेचने वालों की तीन दुकानें सीज की व करीब 2 दर्जन लोगों के चालान काटे गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details