जयपुर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान आवश्यक वस्तुओं को पैकेट पर अंकित एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचने की शिकायतों पर मंगलवार को विधिक मापविज्ञान विभाग के अधिकारियों ने कुल 48 दुकानों के निरीक्षण किए और 7 दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई. उपभोक्ता मामले विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि पाली और उदयपुर जिलों के चार व्यापारियों द्वारा वस्तुओं को एमआरपी से अधिक कीमत पर बेचने की गड़बड़ी करने पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगा कर कुल 20000 रुपये की पेनल्टी राजकोष में जमा कराई गयी है. उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में दाल तौलने के मामले में कम वजन देने के कारण 1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
पढ़ें:जयपुर में कंटेंटमेंट जोन बनाकर कोरोना को फैलने से रोकने का किया जा रहा प्रयास