राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाबालिग से छेड़छाड़ के अभियुक्त को तीन साल की सजा

पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में दोषी पाए जाने पर अभियुक्त को तीन साल के कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने अभियुक्त पर अर्थदण्ड भी लगाया है.

नाबालिग से छेड़छाड़ के अभियुक्त को सजा

By

Published : Oct 1, 2019, 10:48 PM IST

जयपुर. पॉक्सों मामलों की विशेष अदालत क्रम-5 ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्त नौशाद को तीन साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर बीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

पढ़ेंःईटीवी भारत की ओर से देश के सर्वश्रेष्ठ गायकों ने बापू को दी संगीतमय श्रद्धांजलि

अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया गया कि झोटवाड़ा थाना इलाका निवासी आठ वर्षीय पीड़िता 20 मई 2014 को अंडे की दुकान पर गई थी. दुकान संचालक अभियुक्त पीड़िता को अपने साथ दुकान के सामने स्थित अपने घर ले गया.

पढ़ेंःगांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

अपने घर ले जाने के बाद अभियुक्त ने उसके साथ अश्लील हरकत की. जिसके चलते पीड़िता वहां से भागकर घर आ गई और अपनी मां को घटना की जानकारी दी. वहीं पीड़िता के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details