बस्सी (जयपुर). लॉकडाउन के दौरान शहर में अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में बस्सी के कानोता थाना क्षेत्र में पुलिस की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
जयपुरः बस्सी में अवैध हाथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार
जयपुर के बस्सी में पुलिस की ओर से अवैध हथियारों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई कर एक आरोपी को अवैध हाथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला
बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस के पास शिकायत आ रही थी, कि एक युवक अवैध पिस्टल लेकर क्षेत्र में घूम रहा है. जिस पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए जामडोली स्थित गणेश मन्दिर के सामने से भरतपुर निवासी सुधीर कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसके पास से अवैध देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया. हालांकि, सांखला ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.