राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अवैध शराब के मामले में आरोपी गिरफ्तार, नकली शराब बनाने के काम आने वाली बोतल के ढक्कन जब्त

जयपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से नकली शराब बनाने के काम आने वाली बोतल के ढक्कन और एक स्कूटी जब्त की गई है.

By

Published : May 24, 2021, 9:22 AM IST

Jaipur police action against illegal liquor, अवैध शराब मामले में आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब मामले में आरोपी गिरफ्तार

जयपुर. ग्रामीण पुलिस की ओर से ऑपरेशन हाईवे चलाया जा रहा है. ऑपरेशन हाईवे के तहत पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई जारी है. जयपुर ग्रामीण की स्पेशल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध शराब के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के कब्जे से नकली शराब बनाने के काम आने वाली बोतल के ढक्कन और एक स्कूटी जब्त की गई है.

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक जयपुर ग्रामीण पुलिस की ओर से राष्ट्रीय राजमार्ग पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए ऑपरेशन हाईवे चलाया जा रहा है. गोविंदगढ़ इलाके में नकली शराब बनाने के काम आने वाली सामग्री की सूचना पर डीएसपी संदीप सारस्वत के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. स्कूटी पर परिवहन करते हुए नकली शराब के काम आने वाली बोतल के ढक्कन समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से नकली शराब और अवैध शराब बनाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है. अवैध शराब का कारोबार करने और नकली शराब बनाने वाले लोगों पर पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी. एसपी शंकर दत्त शर्मा के मुताबिक जयपुर ग्रामीण पुलिस की टीम को कार्रवाई के लिए हौसला अफजाई करते हुए नगद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिए जाने की घोषणा की है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.

पढ़ें-लॉकडाउन : अब गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर देना पड़ेगा ज्यादा जुर्माना, जानें कितने का कटेगा चालान

अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी डिटेन

राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचते हुए एक आरोपी को डिटेन किया है. पुलिस ने अवैध देसी शराब बेचते हुए आरोपी विष्णु नायक को डिटेन किया है. आरोपी के कब्जे से 105 पव्वे अवैध देसी शराब के जप्त किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. कार्रवाई में हेड कांस्टेबल अर्जुन लाल, हरनाथ और कांस्टेबल सुनील कुमार की अहम भूमिका रही है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर के निर्देशन में शास्त्री नगर थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details