राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सहायक प्रोग्रामर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

आधार मशीन की बंद आईडी को फिर से सक्रिय करने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर ने परिवादी से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत एसीबी में होने के बाद बुधवार को सहायक प्रोग्रामर को 20 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया (assistant programmer arrested in bribe case) है.

assistant programmer arrested in bribe case
सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सहायक प्रोग्रामर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By

Published : Oct 12, 2022, 8:48 PM IST

जयपुर.एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई ने सीकर में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ब्लॉक नीमकाथाना के सहायक प्रोग्रामर को 20 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी कि उसकी डीएक्टिवेट कोई आईडी को एक्टिवेट करने की एवज में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर अब्दुल खलील कुरैशी द्वारा 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है. इस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वतखोर सहायक प्रोग्रामर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया.

पढ़ें:Bribe Case : एसीबी ने कानूनगो को 11 हजार रुपए रिश्वत लेते किया ट्रैप...

डीजी एसीबी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी की आधार मशीन की आईडी बंद हो गई थी. बंद आईडी को फिर से शुरू करने की एवज में सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक प्रोग्रामर अब्दुल खलील कुरैशी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी. जिस पर सीकर में कार्रवाई करते हुए परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए अब्दुल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. अब्दुल के पास प्रोग्रामर का अतिरिक्त कार्यभार भी है. एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया है. आरोपी के कार्यालय व आवास पर एसीबी टीम सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details