जयपुर. आरपीएससी घूसकांड प्रकरण में राजस्थान एसीबी की गिरफ्त में आए आरोपी जूनियर अकाउंटेंट सज्जन सिंह गुर्जर और नरेंद्र पोसवाल को बुधवार को जयपुर से अजमेर ले जाया जाएगा.
जहां रिमांड अवधि पूरी होने पर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर प्रकरण में आगे के अनुसंधान के लिए रिमांड पर लेने की अपील एसीबी अधिकारियों की तरफ से की जाएगी. अभी तक की पूछताछ में दोनों ही आरोपियों ने आरपीएससी बोर्ड की सदस्य राजकुमारी गुर्जर और उनके रिटायर्ड आईपीएस पति भैरोसिंह गुर्जर के नाम पर अनेक लोगों से रिश्वत मांगे जाने की बात कबूल की है.
वहीं एसीबी को नरेंद्र पोसवाल और भैरोसिंह गुर्जर के बीच हुई बातचीत के सबूत भी मिले हैं. घूसखोरी के इस प्रकरण में अब एसीबी के रडार पर आरपीएससी बोर्ड की मेंबर राजकुमारी गुर्जर के पति भैरोसिंह गुर्जर आ चुके हैं. एसीबी सूत्रों की माने तो एक-दो दिन में एसीबी मुख्यालय से नोटिस भेजकर भैरोसिंह गुर्जर को इस पूरे प्रकरण में पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.