जयपुर.विधायकों के खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी संजय जैन से लगातार पूछताछ की जा रही है. हालांकि अब तक हुई पूछताछ में आरोपी संजय जैन ने एसीबी टीम के साथ पूरा सहयोग नहीं किया है. एसीबी ने संजय जैन के बनीपार्क स्थित आवास और दफ्तर पर सर्च की कार्रवाई के दौरान जिन दस्तावेजों को जब्त किया है, उन दस्तावेजों की जांच भी शुरू कर दी गई है. संजय जैन से एसीबी मुख्यालय में अलग-अलग चरणों में पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें:संजय जैन के आवास पर ACB का सर्चिंग अभियान पूरा, अहम दस्तावेज और कंप्यूटर जब्त
विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, उस क्लिप के संबंध में संजय जैन से पूछताछ कर उसके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इसके साथ ही एसीबी ने आरोपी के आवास और दफ्तर से अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज और एक कंप्यूटर जब्त किया है. एसीबी की तरफ से जो दस्तावेज जब्त किए गए हैं वह किन चीजों से संबंधित हैं, इस बारे में एसीबी ने अभी कोई खुलासा नहीं किया है.
पढ़ें:Horse trading case : आरोपी संजय जैन के पैतृक आवास पर ACB ने की छानबीन
एसीबी की तरफ से संजय जैन के दफ्तर से जब्त कंप्यूटर में अनेक राज छिपे होने की आशंका जताई जा रही है. सूत्रों की मानें तो एसीबी द्वारा जब्त किए गए कंप्यूटर में सिक्योरिटी लॉक लगा है. जिसके चलते उसे जब्त कर टेक्निकल टीम को सुपुर्द किया गया है. यदि संजय जैन कंप्यूटर में लगे लॉक को खोलने से इनकार करता है तो फिर उस लॉक को खोलने के लिए टेक्निकल टीम का सहयोग लिया जाएगा.