जयपुर.राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रकरण सामने आने के बाद एसीबी और एसओजी की ओर से इस पूरे प्रकरण में जांच शुरू हो गई है. बता दें कि 10 जुलाई को इस पूरे प्रकरण में एसओजी ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की तो एसओजी के बाद अब राजस्थान एसीबी भी इस पूरे प्रकरण को लेकर एक बार फिर से सक्रिय हो गई है. एसीबी ने इस पूरे प्रकरण में प्राथमिक जांच दर्ज कर पीसी एक्ट के तहत पड़ताल करना शुरू कर दिया है.
एसीबी ने तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ शुरू की जांच तीन निर्दलीय विधायकों के खिलाफ एसीबी की ओर से प्राथमिक जांच दर्ज की गई है. राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में एसओजी के बाद अब एसीबी भी एक्टिव हो गई है. इंटेलिजेंस कलेक्शन के आधार पर एसीबी ने तीन निर्दलीय विधायक सुरेश टांक, खुशवीर सिंह और ओमप्रकाश हुडला के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज कर पीसी एक्ट के तहत पड़ताल करना शुरू कर दिया है.
पढ़े:बकरे खरीद कर राजनीति करना चाहती है बीजेपी: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
एसीबी सूत्रों के मुताबिक इन तीनों विधायकों पर यह आरोप है कि यह करोड़ों रुपये की धनराशि लेकर बांसवाड़ा और डूंगरपुर पहुंचे थे. जहां पर इन्होंने विधायकों को खरीदने की कोशिश की थी और उन्हें धनराशि के प्रलोभन के साथ ही पद का प्रलोभन भी दिया था. इंटेलिजेंस कलेक्शन के आधार पर अब एसीबी भी इस पूरे प्रकरण में एक बार फिर से तेजी से साथ जांच करने में जुट गई है.
पढ़ें:विधायक खरीद फरोख्त प्रकरण: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर SOG ने मांगा समय
राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त के प्रकरण में अब राजस्थान पुलिस की दो बड़ी एजेंसी एसीबी और एसओजी जांच करने में जुट गई है और कई विधायकों के नाम भी अब तक सामने आ चुके हैं. फिलहाल देखने की बात होगी कि एसओजी और एसीबी की ओर से विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में जांच में जो तेजी लाई गई है, उसमें अब और क्या-क्या चौंकाने वाले खुलासे होते हैं. वहीं अब राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा का बड़ा विषय बन रहा हैं.