जयपुर. एसीबी टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत एक्सईएन रघुनाथ प्रसाद मीणा के मकान सहित पांच अलग-अलग स्थानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी मुख्यालय में 13 जून को पीडब्ल्यूडी विभाग के एक्सईएन रघुनाथ प्रसाद मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कराया गया था.
जयपुर में एसीबी ने PWD के एक्सईएन के घर की छापेमारी, विदेशी मुद्र सहित मिली करोड़ों की सम्पति - rajasthan
एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अजांम देते हुए पांच अलग-अलग स्थानों पर छापे ड़ाले, जिसमें एक्सईएन रघुनाथ प्रसाद मीणा के घर पर आय से अधिक संपत्ति मिली है.
एसीबी मुख्यालय में मामला दर्ज होने के बाद आज एसीबी टीम ने रघुनाथ प्रसाद मीणा के मकान सहित पांच अलग-अलग स्थानों पर सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया. रघुनाथ प्रसाद मीणा के आवास से 2.55 लाख रुपए की नगदी और 20 लाख रुपए की एफडी के कागजात बरामद हुए हैं. इसके साथ ही 633 सिंगापुर डॉलर भी बरामद किए गए हैं.
जयपुर के पॉश एरिया विवेक विहार में एक तीन मंजिला भवन, विधानसभा नगर में एक आवासीय भवन, 6-D इंजीनियर कॉलोनी जयपुर में 4 आवासीय भूखंड, गजसिंहपुरा गोपालपुरा बायपास पर एक कमर्शियल शोरूम एवं न्यू आतिश मार्केट जयपुर में एक शोरूम के कागजात मिले हैं. जिनकी अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है. इसके साथ ही लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी के 6 कागजात, 12 बैंक खाते, दो पीपीएफ खाते और एक लॉकर के कागजात मिले हैं, जिन्हें सीज किया गया है. इसके साथ ही एक फॉर्च्यूनर कार जिसकी अनुमानित कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है. एक स्विफ्ट डिजायर कार और एक मोटरसाइकिल के कागजात भी मिले हैं. फिलहाल रघुनाथ प्रसाद मीणा के मकान सहित अलग-अलग ठिकानों पर एसीबी का सर्च अभी भी जारी है.